इंदौर, 20 फरवरी (आईएएनएस)। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में कर्नाटक और असम के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी का पहला क्वार्टर फाइनल शुक्रवार को ड्रा पर समाप्त हुआ। पहली पारी में बढ़त के आधार पर हालांकि कर्नाटक सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा।
असम के सामने जीत के लिए 683 रनों का विशाल लक्ष्य था लेकिन पांचवें और आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक टीम चार विकेट के नुकसान पर 338 रन बना सकी। खेल की समाप्ति की घोषणा होने तक गोकुल शर्मा 127 रन बनाकर नाबाद थे। सलामी बल्लेबाजी पल्लवकुमार दास 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज अरुण कार्तिक ने 94 रनों का योगदान दिया।
गौरतलब है कि कर्नाटक ने रोबिन उथप्पा (153) के शतक की बदौलत पहली पारी में 452 रन बनाए थे जिसके जवाब में असम की टीम केवल 185 रनों पर धराशायी हो गई। फॉलोऑन की परिस्थिति पैदा होने के बावजूद हालांकि कर्नाटक ने असम को दोबारा बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित नहीं किया।
कर्नाटक ने रविकुमार समर्थ (178) की बदौलत दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 415 रन बनाकर पारी घोषित की और 683 का पहाड़ जैसा लक्ष्य सामने रखा। कर्नाटक के रोबिन उथप्पा मैन ऑफ द मैच चुने गए।
कर्नाटक सेमीफाइनल में मुंबई का सामना करेगा जिसने शुक्रवार को ही दिल्ली पर 204 रनों की जीत दर्ज की। सेमीफाइनल मुकाबले 25 फरवरी से खेले जाएंगे।