जयपुर, 19 फरवरी (आईएएनएस)। सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में तमिलनाडु ने चौथे दिन गुरुवार को पहले विदर्भ की पहली पारी 259 रनों पर समेट दी और उसके बाद विजय शंकर (82) की उम्दा पारी की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 193 रन बना लिए।
इस तरह तमिलनाडु ने विदर्भ पर कुल 337 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली है। विजय शंकर के अलावा दिनेश कार्तिक ने भी 64 रनों की अहम पारी खेली।
इससे पहले, विदर्भ बुधवार के अपने स्कोर छह विकेट पर 206 रन में गुरुवार को कुल 53 रन और जोड़ सका। विदर्भ की पारी में सचिन कटारिया (42) और कप्तान एस. बद्रीनाथ (40) का योगदान सर्वाधिक रहा।
तमिलनाडु के लिए अश्विन क्रिस्ट और मलोलान रंगराजन ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
तमिलनाडु ने पहली पारी में भी विजय शंकर (111) की शानदार शतकीय पारी और मुरली विजय (96) तथा बाबा इंद्रजीत (97) के बल पर 403 रन बनाए थे।
विदर्भ के लिए पहली पारी में राकेश धूर्व ने जबकि दूसरी पारी में स्वप्निल बांदीवर ने तीन-तीन विकेट हासिल किए।