चेन्नई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। दमदार बल्लेबाजी के बाद अनुपम संखलेचा की धारदार गेंदबाजी के बल पर महाराष्ट्र ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान केमप्लास्ट ग्राउंड में चल रहे रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मैच के तीसरे दिन असम पर शिकंजा कस लिया है।
पहली पारी में 542 रनों की विशाल स्कोर खड़ा करने वाली महाराष्ट्र की टीम ने बुधवार को असम की पहली पारी 256 रनों पर समेटने के बाद उन्हें फॉलोआन खेलने का आमंत्रण दिया और दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में भी असम के 115 रनों पर छह विकेट चटका डाले हैं।
असम अभी भी 117 रन पीछे है, जबकि उसके सिर्फ चार विकेट शेष रह गए हैं।
महाराष्ट्र के लिए अनुपम ने पहली पारी में आठ विकेट चटकाए, जबकि दूसरी पारी में भी वह तीन विकेट हासिल कर चुके हैं।
तीन विकेट पर 132 रन से आगे खेलने उतरी असम ने अभी अपनी पारी में दो ही रन जोड़े थे कि कुणाल सैकिया (39) का विकेट गिर गया। मंगलवार को नाबाद लौटे सलामी बल्लेबाज ऋषभ दास (86) ने इसके बाद अरुण कार्तिक (47) के साथ 85 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की पूरी कोशिश की।
लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के पवेलियन लौटते ही असम के शेष बल्लेबाज भी जल्दी-जल्दी अपने विकेट गंवा बैठे।
असम दूसरी पारी में भी अच्छी शुरुआत नहीं कर सका और 51 के स्कोर तक अपने चार शीर्ष विकेट गंवा चुका था। कुणाल (33) और अरुण (नाबाद 33) ने जरूर पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन मैच बचाने के लिए यह साझेदारी पर्याप्त नजर नहीं आ रही।
महाराष्ट्र के लिए पहली पारी में कप्तान स्वप्निल गुगाले (50), नौशाद शेख (97), केदार जाधव (115) और चिराग खुराना (नाबाद 112) के योगदान अहम रहे।