रतलाम, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रतलाम में शुक्रवार को एक यात्री बस खाई में गिर गई, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। बस रतलाम से जावरा के लिए जा रही थी, जब यह हादसा हुआ।
दुर्घटना पूर्वाह्न् करीब 11 बजे मेवासा गांव के पास हुई।
रतलाम के पुलिस अधीक्षक अभिलाष शर्मा ने कहा कि रतलाम से जावरा जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। 12 लोगों को बचा लिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं।