नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोगी ने मंगलवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान की प्रधानमंत्री शेख हसीना और नवाज शरीफ और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से फोन पर बात की और उन्हें रमजान के पवित्र माह की मुबारकबाद दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, “प्रधानमंत्री ने उन्हें और उनके देश के लोगों को रमजान के पवित्र माह की मुबारकवाद दी। उन्होंने (प्रधानमंत्री) भक्ति और प्रार्थना के माह के दौरान उनके देश और क्षेत्र में शांति, शौहार्द और सद्भाव की उम्मीद जताई।”
शरीफ के साथ अपनी बातचीत में मोदी ने दोनों देशों के बीच शांति, मित्रता और सहयोग के रिश्तों की बात दोहराई।
हसीना से बातचीत करते हुए मोदी ने कहा कि इस माह के उनके बांग्लादेश दौरे से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय साझेदारी में एक नए युग के लिए मंच तैयार हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान को शांतिपूर्ण, स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए राष्ट्रपति गनी को भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।