मुंबई, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। लेखक-निर्देशक मिलाप झवेरी के पहले प्रोडक्शन की फिल्म ‘राख’ 7 नवंबर को रिलीज होगी। यह एक लघु फिल्म है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मिलाप झवेरी के परिवार के लिए आगामी कुछ हफ्ते रोमांचक हैं। ‘राख’ 7 नवंबर को ऑनलाइन रिलीज होगी।”
टीवी श्रृंखला ‘पी.ओ.डब्लू बंदी युद्ध के’ में मिलाप के भाई माहिर इसके संपादन पर काम कर रहे हैं।
‘राख’ में ऋचा चड्ढा, वीर पिताजी और शाद रंधावा जैसे सितारे हैं। दोनों पहली बार साथ काम कर रहे हैं और कथित तौर पर फिल्म में वह नकारात्मक भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
फिल्म का फर्स्ट लुक दशहरा के शुभ अवसर पर रिलीज हुआ था।