मुंबई, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के सांसद राजीव शुक्ला को सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी घोषणा की।
राजीव शुक्ला ने 2013 में आईपीएल के छठे संस्करण के दौरान स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी से जुड़ा मामला सामने आने के बाद अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
तब से रंजीब बिस्वाल आईपीएल के अंतरिम अध्यक्ष थे। बिस्वाल ने पिछले वर्ष सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त किए गए बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष एवं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के साथ मिलकर आईपीएल के सातवें संस्करण का आयोजन किया था।
बीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बीसीसीआई के हाल में हुए चुनाव में हार गए थे। राजीव बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में खड़े थे, लेकिन उन्हें अनिरुद्ध चौधरी के हाथों हार मिली थी।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली और मौजूदा टीम निदेशक रवि शाी को भी इस परिषद का सदस्य नियुक्त किया गया।
संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति को बरकरार रखा गया है। बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया संविधान समीक्षा समिति के अध्यक्ष रहेंगे।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले को भी तकनीकी समिति के अध्यक्ष पद पर बरकरार रखा गया है, जबकि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया वित्त समिति के अध्यक्ष होंगे।
आईपीएल की मीडिया समिति का अध्यक्ष बिस्वरूप डे को नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर नवगठित संबद्ध समिति के अध्यक्ष चुने गए।
गोवा के चेतन देसाई विपणन समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए, जबकि आंध्र प्रदेश के गोकाराजू गंगाराजू को कार्यक्रम समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
आईपीएल का आठवां संस्करण बुधवार से शुरू हो रहा है और टूर्नामेंट का पहला मैच बुधवार को कोलकाता के ईडन गरडस में मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।