लंदन, 13 फरवरी (आईएएनएस)। क्रिस रामसे को मौजूदा पूरे सत्र के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब क्यूपीआर रेंजर्स का कोच नियुक्त किया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बीबीसी के हवाले से बताया कि हैरी रेडनैप के होने वाले घुटने के ऑपरेशन को देखते हुए पहले 52 वर्षीय रामसे और लेस फर्डिनांड को अस्थायी तौर पर यह जिम्मा सौंपा गया था।
इंग्लैंड के अंडर-20 टीम के कोच रह चुके रामसे पिछले ही साल रेंजर्स के कोचिंग विभाग से जुड़े थे।
गौरतलब है कि रेडनैप ने तीन फरवरी को यह कहते हुए कोचिंग पद छोड़ दिया था कि उनके घुटने का ऑपरेशन होना है और ऐसे में बेहतर होगा कि कोई और इस पद को संभाले।