भोपाल- मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान जारी है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा को मध्यप्रदेश विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाने के फैसले पर विवाद पैदा हो गया है. रामेश्वर शर्मा को मध्य प्रदेश विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया, जिसे कांग्रेस ने अवैध करार दिया है और इसे निरस्त करने की मांग की है. कांग्रेस ने कहा है कि रामेश्वर शर्मा ने पिछले 5 साल में कभी स्पीकर पैनल में काम नहीं तो फिर उन्हें प्रोटेम स्पीकर कैसे बनाया जा सकता है.कांग्रेस नेता और पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जेपी धनोपिया ने कहा है कि रामेश्वर शर्मा को प्रोटेम स्पीकर बनाकर बीजेपी ने सभी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को दरकिनार कर दिया है, क्योंकि प्रोटेम स्पीकर उस विधायक को बनाया जाता है जो वरिष्ठ हो और पिछले 5 साल के कार्यकाल में स्पीकर पैनल में काम कर चुका हो.जेपी धनोपिया ने कहा है कि जगदीश देवड़ा को मंत्री पद देकर बीजेपी ने सरासर गलत किया है. क्योंकि प्रोटेम स्पीकर को किसी अन्य पद पर नियुक्त नहीं किया जा सकता है जबकि जगदीश देवड़ा ने 2 जुलाई को सुबह 11 बजे मंत्री पद की शपथ ली और शाम 4 बजे प्रोटेम स्पीकर पद से त्यागपत्र दे दिया. जेपी धनोपिया इस घटनाक्रम की सर्वदलीय कमेटी गठित कर जांच कराने की मांग की है और कहा है की देवड़ा को मंत्री पद से हटाया जाना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़
- » केदारनाथ धाम के कपाट आज खुलेंगे
- » राजगढ़ में 122 बाल विवाह रोके
- » पराली जलाने वाले किसानों पर मध्य प्रदेश सरकार सख्त
- » पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी में भारत
- » कश्मीर टूरिज्म पर पड़ा असर, मध्य प्रदेश से 200 से ज्यादा बुकिंग रद्द
- » भोपाल स्थित भेल परिसर की आयल टंकियों में ब्लास्ट से उठीं 20 फीट ऊंची लपटें
- » गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी
- » मंडीदीप:गेल प्लांट से गैस रिसाव, घंटों की मशक्कत के बाद कंट्रोल में आई स्थिति
- » सिंधु समझौता स्थगित, अटारी बॉर्डर बंद, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द
- » सऊदी का दौरा बीच में छोड़ लौट रहे हैं PM मोदी