काठमांडू, 14 सितंबर (आईएएनएस)। भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नेपाल दौरा 3 नवंबर से संभावित है। इससे पहले उनकी यह यात्रा एक नवंबर से होनी थी, जिसे दीपावली के मद्देनजर दो दिन बाद रखा गया है।
काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल के विदेश मंत्री प्रकाश शरण महात ने सोमवार को नई दिल्ली में अपने भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी और दोनों पक्षों ने मुखर्जी के नेपाल दौरे की तैयारियों में तेजी लाने पर सहमति जताई थी।
इससे पहले मुखर्जी को एक नवंबर को काठमांडू पहुंचना था, लेकिन तिहार महोत्सव और भारत में दीपावली को देखते हुए यात्रा की तिथि दो दिन आगे बढ़ाई गई है।
काठमांडू पोस्ट ने सूत्रों के हवाले से कहा है, “भारत के राष्ट्रपति संभवत: तीन नवंबर को नेपाल आएंगे।”
राष्ट्रपति की यात्रा के बारे में अंतिम निर्णय जब नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड गुरुवार को भारत जाएंगे, तब लिया जाएगा।
भारत और नेपाल ने सोमवार को नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के भारत दौरे के बारे में भी बातचीत की। यह दौरा मई में रद्द हो गया था।
नेपाल ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेपाल आने का आग्रह किया है।
प्रधानमंत्री प्रचंड उन्हें जनकपुर, लुम्बिनी और मुक्तिनाथ का दौरा करने का निमंत्रण देंगे।