नई दिल्ली, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। आइसलैंड, नीदरलैंड, गिनी, लिथुआनिया और लक्जमबर्ग के राजूदतों ने गुरुवार को यहां राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना परिचय पत्र पेश किया।
जिन राजदूतों ने अपने परिचय पत्र को पेश किया, उनमें आइसलैंड के राजूदत गुडमुंदुर अर्नी स्टेफेनसन, नीदरलैंड के राजदूत मार्टन वेन डेन बर्ग, गिनी की राजूदत फातोमाटा बाल्डे, लिथुआनिया के राजदूत जुलियस प्रानेविकियस और लक्जमबर्ग के राजदूत जीन क्लॉड कुगेनेर शामिल हैं।