नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को स्क्रैमजेट इंजन के सफलतापूर्वक परीक्षण के लिए बधाई दी।
इसरो के अध्यक्ष ए.एस. किरन कुमार को दिए गए संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “मैं आपको और आपकी पूरी टीम को सफलतापूर्वक भविष्य के रॉकेट परीक्षण-उन्नत प्रद्यौगिकी वाहन (एटीवी) के लिए हार्दिक बधाई देता हूं।”
स्क्रैमजेट इंजन का इस्तेमाल रॉकेट के वायुमंडलीय चरण के उड़ान के दौरान होता है। इसके जरिए ईंधन के साथ आक्सीकारक की मात्रा में कमी लाकर प्रक्षेपण कीमत में कमी लाने में मदद मिलेगी।
मुखर्जी ने कहा, “यह प्रक्षेपण हमारे अंतरिक्ष कार्यक्रम और प्रदर्शन में एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के तौर पर है। फिर से, इसने भारत की अंतरिक्ष प्रक्षेपण प्रद्यौगिकी की क्षमताओं को साबित किया है। “
उन्होंने कहा, “इस उपलब्धि पर राष्ट्र को गर्व है।”
इसरो ने कहा, “इस उड़ान के साथ, इसमें सुपरसोनिक गति वाले इंजन के हवा में सांस लेकर प्रज्जवलित होने, सुपरसोनिक गति में लौ पकड़ने, हवाग्राही तंत्र और ईंधन इंजेक्शन प्रणाली जैसी महत्वपूर्ण प्रद्यौगिकियों का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया गया।”
स्क्रैमजेट इंजन का निर्माण इसरो ने किया है। इसमें हाइड्रोजन को ईंधन के रूप में और वायुमंडल से आक्सीकारक के रूप में आक्सीजन का इस्तेमाल किया गया है।