नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को बेल्जियम के राष्ट्रीय दिवस पर वहां के राजा व लोगों को बधाई दी।
राष्ट्रपति ने बेल्जियम के राजा को भेजे अपने संदेश में कहा, “बेल्जियम के मैत्रीपूर्ण लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारी शुभकामनाएं स्वीकार करें।”
उन्होंने कहा, “मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि दोनों देशों के लोगों के आपसी लाभ के लिए हम इस बहुआयामी संबंध को मजबूत करने का काम जारी रखेंगे।