नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। अगले महीने से राष्ट्रपति भवन में नए बनाए गए तीन ‘पर्यटन सर्किट’ में आम जनता को जाने की अनुमति मिलेगी। इसकी घोषणा गुरुवार को की गई।
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी बयान में कहा गया, “राष्ट्रपति भवन के तीन पर्यटन सर्किट में मुख्य भवन, दो संग्रहालय और बगीचा शामिल है। पर्यटक यहां अकेले या समूह में घूम सकेंगे।”
इसमें कहा गया है, “इन सर्किटों का 25 जुलाई को उद्घाटन किया जाएगा।”
राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि 24 टूर ऑपरेटरों के साथ एक बैठक आयोजित कर उन्हें पर्यटन सर्किट के प्रचार-प्रसार के लिए कहा गया। इन सर्किट का 25 जुलाई को उद्घाटन किया जाएगा।
इसमें कहा गया कि अब राष्ट्रपति भवन के आगंतुक ऑनलाइन ही बुकिंग और भुगतान कर सकेंगे।
पॉल ने टूर ऑपरेटरों से कहा कि राष्ट्रपति भवन देसी और विदेशी पर्यटकों के लिए एक आर्कषक पर्यटन स्थल बनना चाहता है। इसके लिए उन्होंने टूर ऑपरेटरों से मदद मांगी।
उन्होंने कहा राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने जुलाई 2012 से पद संभालने के बाद से ही राष्ट्रपति भवन को आम जनता के लिए ज्यादा से ज्यादा खोलने का प्रयास कर रहे हैं।
पॉल ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि इस जिंदा विरासत के महान स्मारकों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को देखने का मौका मिले।”
“राष्ट्रपति भवन आनेवाले पर्यटक अब अपनी सुविधा से ऑनलाइन बुकिग और भुगतान कर पाएंगे। इसलिए उनकी सुविधा के लिए राष्ट्रपति भवन की मुख्य इमारत, दो संग्रहालय संकायों और खूबसूरती से सजाए गए बगीचों को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।”