नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। सेशेल्स के राष्ट्रपति जेम्स एलिक्स माइकल भारत के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पूर्व राष्ट्रपति भवन में बुधवार को उनका एक औपचारिक समारोह में स्वागत किया गया।
माइकल मंगलवार रात भारत दौरे पर पहुंचे।
माइकल के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है, जिसमें विदेश एवं परिवहन मंत्री जोएल मॉर्गन और वित्त, व्यापार एवं समुद्री अर्थव्यवस्था मंत्री जीन-पॉल एडम शामिल हैं। उनके साथ एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी है।
मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद मार्च 2015 में सेशेल्स दौरे पर गए थे। उस दौरान दोनों देशों ने सुरक्षा और समुद्री साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे।
उस वक्त मोदी ने यह भी घोषणा की थी कि भारत सेशेल्स को दूसरा ड्रोनियर विमान देगा और उन्होंने तटीय निगरानी राडार परियोजना भी लांच की थी।
सेशेल्स के राष्ट्रपति माइकल इससे पहले 2011 और 2012 में दिल्ली सतत विकास शिखर सम्मेलन में शामिल होने के अलावा 2005 और 2010 में भी भारत दौरे पर आ चुके हैं।
वह मुंबई भी जाएंगे, जहां महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सेशेल्स पर्यटन बोर्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली बुधवार को सेशेल्स के राष्ट्रपति से मिलेंगे। वह अपने भारतीय समकक्ष प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करेंगे।