ग्वालियर/मुरैना, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश से दिल्ली की ओर बढ़ रहे भूमिहीन सत्याग्रही जनांदोलन में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को ग्वालियर पहुंचे।
यहां उनकी अगवानी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ, प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेताओं ने की।
राहुल विशेष विमान से लगभग 12.30 बजे ग्वालियर पहुंचे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से मुरैना के लिए रवाना हो गए।
कांग्रेस नेता के अनुसार, शनिवार को मुरैना जिला मुख्यालय के स्टेडियम में सभा होने वाली है। राहुल इस सभा को संबोधित करेंगे।
सत्याग्रही गुरुवार को ग्वालियर से अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर निकले थे। बीते दो दिनों में सत्याग्रहियों ने 36 किलोमीटर का रास्ता तय किया है। शनिवार को यात्रा का तीसरा दिन है, आज सुबह नूराबाद टेकरी गांव से सत्याग्रही मुरैना की ओर आगे बढ़े।