नई दिल्ली, 23 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि वे नकारात्मक राजनीति में लगे हैं और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित शोध छात्र रोहित बेमुला की ‘सांस्थानिक हत्या’ के विरोध में विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा आयोजित जुलूस में हिस्सा लिया।
भाजपा महासचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा, “जबसे नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, राहुल गांधी और कांग्रेस उनकी बदनामी करने की कोशिश में लगे हैं। वे लगातार नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं और वह नकारात्मक राजनीति का सबसे बड़ा चेहरा बन कर उभरे हैं।”
शर्मा ने कहा कि आपको राजनीतिक रूप से लड़ाई लड़नी चाहिए न कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राहुल को जेएनयू के छात्रों की मदद करने के बजाए उन्हें आरोपी छात्रों को पुलिस के आगे सर्मपण की सलाह देनी चाहिए थी।