नई दिल्ली, 7 अक्टूबर – कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा में गुरुवार को चुनाव प्रचार करेंगे। राज्य में 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है। पार्टी ने यह जानकारी मंगलवार को दी। राहुल गांधी मेवात जिले के शमशुद्दीन पार्क में सुबह 10:45 बजे सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे रेवाड़ी जिले के मिनी सचिवालय के समीप हुडा मैदान में सभा करेंगे।
मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि वे सोनीपत जिले में इंडिया इंटरनेशनल होर्टिकल्चर मार्केट ग्राउंड में दूसरी सभा को संबोधित करेंगे।