मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने फिल्मकार इंद्र कुमार की ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग पूरी कर ली है। यह ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी का तीसरा सीक्वल है।
रितेश ने फिल्म की शूटिंग का अनुभव साझा करते हुए ट्वीट कर कहा,”यह पूरी हुई। ‘टोटल धमाल’ में मुझे मेरी हमेशा से पसंदीदा माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर के साथ एक ही फिल्म में काम करने का मौका मिला। मुझे अजय देवगन बहुत अच्छे लगते हैं और मेरे क्राइम पार्टनर अरशद वारसी और जावेद जाफरी के साथ वापसी से खुश हूं। इंद्र कुमार के साथ मेरी छठी फिल्म है।”
रितेश के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अरशद ने लिखा,”आपके हास्य, मजाक को याद करेंगे। दोबारा काम करने का इंतजार। लव यू ब्रो।”