नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। स्टंट आधारित टेलीविजन रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी डर का ब्लॉकबस्टर’ से बेदखल हुईं ब्राजीलियाई मॉडल नतालिया कौर का कहना है कि फिलहाल उनका किसी दूसरे रियलिटी शो में हिस्सा लेने का इरादा नहीं है।
वह अपनी किस्मत टेलीविजन धारावाहिकों में आजमाना चाहती हैं। उनका ध्यान फिल्मों पर भी है।
नतालिया (24) ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, “रियलिटी शो मेरे पसंद की चीज नहीं हैं। मेरी अभिनय में ज्यादा दिलचस्पी है। मुझे अभिनय अच्छा लगता है। इस वक्त मेरा ध्यान फिल्मों पर है।”
उन्होंने कहा, “मैं असल जिंदगी में बहुत ही कलात्मक हूं। मैं कम घुलने-मिलने वाली और चुप रहने वाली इंसान हूं..मैं रोजाना बाहर निकलने और लोगों से मिलने-जुलने वाली लड़की नहीं हूं। मेरे ख्याल से मैं रियलिटी शो के लिए नहीं बनी हूं।”
नतालिया ‘खतरों के खिलाड़ी डर का ब्लॉकबस्टर’ से बाहर निकलने वाली पांच प्रतिभागी हैं। उन्हें फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी हैंडसम’ की रिलीज का इंतजार है, जिसमें उनके साथ जॉन अब्राहम व श्रुति हासन होंगी।
शो में अब अभिनेता आशीष चौधरी, हुसैन कुवाजेरवाला, इकबाल खान, सागरिका घाटगे, रश्मि देसाई, आशा नेगी, सना खान, मियांग चैंग, कबड्डी स्टार राकेश कुमार और डांसर सलमान यूसुफ खान बचे हैं।