मेड्रिड, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। करीम बेंजेमा के शानदार दो गोलों की बदौलत रियल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग में गेटाफे को 4-1 से हराकर आसान जीत दर्ज की।
मेड्रिड, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। करीम बेंजेमा के शानदार दो गोलों की बदौलत रियल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग में गेटाफे को 4-1 से हराकर आसान जीत दर्ज की।
शुक्रवार को हुई प्रेस वार्ता में बेनितेज ने बेंजेमा को टीम के लिए बहुत उपयोगी बताया।
बेंजेमा ने मैच के चौथे मिनट में ही पहला गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलाई। 19वें मिनट बाद शानदार मूव से दूसरा गोल कर उन्होंने टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।
दूसरे हाफ के शुरू होने के नौ मिनट बाद इंग्लैंड के गैरथ बेल ने तीसरा गोल कर विपक्षी टीम की परेशानी को और बढ़ा दिया। तीसरे गोल के चार मिनट बाद ही स्टार फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने टीम की बढ़त 4-0 कर दी।
पहले हाफ में गेटाफे ने हालांकि अच्छा खेल दिखाया और टीम के डिफेंस ने रियल मेड्रिड को परेशानी में डाल रखा था। लेकिन एक के बाद एक गोल के कारण गेटाफे की पकड़ मैच पर ढीली होती चली गई।
मैच खत्म होने के 20 मिनट पहले गेटाफे ने एक गोल कर जीत के अंतर को कुछ कम करने की कोशिश की लेकिन वो हार को नहीं टाल सकी।
मैच से पहले टीम के कोच राफेल बेनितेज और क्लब के अध्यक्ष फ्लोरेनतिनो पेरेज को दर्शकों के गुस्से का सामना करना पड़ा।