मैड्रिड, 26 अगस्त (आईएएनएस)। पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और वेल्स के गारेथ बेल ने मोनाको जाने से पहले रियल मैड्रिड खेल परिसर में प्रशिक्षण लिया।
इन दोनों खिलाड़ियों ने यूईएफए चैम्पियंस लीग और यूरोपीय फुटबाल महासंघ (यूईएफए) पुरस्कार समारोह के लिए मोनाको जाने से पहले अभ्यास किया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, यूरोप के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी के पुरस्कार को जीतने के लिए बेल और रोनाल्डो के साथ-साथ फ्रांसीसी खिलाड़ी एंटोनी ग्रीजमैन भी मैदान में हैं।
मोनाको जाने से पहले रोनाल्डो ने अपनी नियमित अभ्यास को जारी रखा, ताकि वह अपनी बेहतरीन फार्म में फिर से वापस आ सकें।
रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान की ला लीगा के लिए तैयारियां जारी हैं। वह शनिवार को सेल्टा वीगो के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारी कर रहे हैं।