रियो डी जेनेरियो, 22 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व के पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त पुरुष टेनिस स्टार राफेल नडाल रियो ओपन के पुरुष एकल सेमीफाइनल में हार गए हैं।
14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल को शनिवार को हुए सेमीफाइनल मैच में पब्लो चुवास ने 7-6(6), 6-7(3), 4-6 से हराया।
चुवास ने तीन प्रयासों के बाद नडाल पर पहली जीत दर्ज की है।
नडाल को एक सप्ताह पहले ब्यूनस आयर्स में भी सेमीफाइनल में हार मिली थी।
फाइनल में चुवास का सामना अर्जेटीना के गुडियो पेल्ला से होगा, जिन्होंने आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 6-1, 6-4 से पराजित किया।
थीम ने ही ब्यूनस आयर्स में नडाल को पराजित किया था और बाद में खिताब भी जीता था।