रियो डी जनेरियो, 10 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय महिला तीरंदाज लैशराम बोम्बेला देवी ने बुधवार को सैंबोड्रोमो खेल प्रांगण में हुए व्यक्तिगत स्पर्धा के 1/32 इलिमिनेशन राउंड में जीत हासिल कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
बोम्बेला देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आस्ट्रिया की अपनी प्रतिद्वंद्वी लॉरेंस बॉल्डोफ को 6-2 से हराया।
पहले राउंड में तो बोम्बेला ने औसत शुरुआत की और लॉरेंस ने 9,9,9 का स्कोर करते हुए यह राउंड 27-24 से जीत लिया।
लेकिन अगले तीन राउंड में बोम्बेला ने संयम का परिचय दिया और नौ शॉट में सिर्फ एक बार नौ से कम स्कोर हासिल किया।
बोम्बेला देवी ने लॉरेंस को 24-27, 28-24, 27-23, 26-24 से हराया।
बोंबेला थोड़ी ही देर बाद चीनी ताइपे की चिया लिन शीह से 1/16 इलिमिनेशन राउंड में भिड़ेंगी।