रियो डी जेनेरियो, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने कहा है कि वह अगले साल रियो में होने वाले ओलम्पिक खेलों में प्राथमिकता के आधार पर खेलना चाहते हैं।
जोकोविके मुताबिक वह ओलम्पिक में अपने देश के लिए स्वर्ण जीतना चाहते हैं और यह उनका प्रमुख लक्ष्य है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जोकोविक के हवाले से लिखा है, “हर कोई ओलम्पिक का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक है। मैं किसी से अलग नहीं हूं। मैं अपने देश के लिए ओलम्पिक में खेलना चाहता हूं और यह मेरे लिए अगले सत्र की प्राथमिकता होगी। मैं देश के लिए स्वर्ण जीतना चाहता हूं और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैं अपना सबकुछ झोंक दूंगा।”
जोकोविक ने बीजिंग में 2008 में आयोजित ओलम्पिक खेलों में पुरुष एकल का कांस्य जीता था लेकिन लंदन ओलम्पिक में वह पोडियम फिनिश नहीं कर सके थे।