रियो डी जनेरियो, 13 फरवरी (आईएएनएस)। ब्राजील के रियो डी जनेरियो में 2016 में होने वाले ओलम्पिक खेलों के दौरान होने वाले फुटबाल मैचों की मेजबानी के लिए साओ पाउलो, बेलो होरिजोंटे, ब्रासीलिया और साल्वाडोर के साथ-साथ मानौस ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार रियो ओलम्पिक की आयोजन समिति ने गुरुवार को बताया कि सभी पांच शहरों के पास जरूरी आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं।
मैचों का आयोजन किन शहरों में होगा, इस बारे में आखिरी फैसला फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा लेगी।
रियो-2016 आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्लोस नुजमान ने कहा, “हम पांचों शहरों का प्रस्ताव फीफा के पास भेजेंगे। फीफा की ओर से मार्च में बैठक कर आयोजन स्थल के बार में फैसला लिया जाएगा। इसके बाद हम अगले कदम जैसे टिकट बिक्री आदि पर विचार करेंगे।”