रियो डी जेनेरियो, 26 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने रियो डी जेनेरियो से कहा है कि वह 2016 ओलम्पिक को लेकर अपनी तैयरियों के स्तर में इस तरह सुधार करे कि अगले साल होने वाले खेलों के लिहाज से वह नए स्तर पर तैयार दिखे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रियो में नई मेट्रो लाइन बनाने का काम चल रहा है और इसे लेकर अच्छी खबरें सामने नहीं आ रही हैं। साथ ही कुछ आयोजन स्थलों पर भी निर्माण कार्य में देरी की खबर है।
आईओसी कोआर्डिनेशन कमिशन की प्रमुख नावाल अल मौतावेकेल ने कहा है कि आने वाले कुछ महीने तैयारियों के लिहाज से ब्राजील के लिए अहम हैं।
नावाल ने कहा, “गोल्फ कोर्स, वेलोड्रम और कई अन्य आयोजन स्थलों में निर्माण कार्य में देरी की खबर है। इसके लिए बहुत ही आक्रामक समय सीमा निर्धारित करनी होगी। अब रियो तैयारियों के लिहाज से काफी अहम दौर में प्रवेश कर रहा है।”
रियो में ओलम्पिक खेलों का आयोजन अगले साल पांच से 21 अगस्त के बीच होना है। ओलम्पिक का आयोजन पहली बार दक्षिण अमेरिका में हो रहा है।