नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। रियो डी जेनेरियो में पांच से 21 अगस्त तक आयोजित होने जा रहे ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को देसी खाना मिल सकेगा। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) इसे लेकर खास तौर पर सतर्क है।
यहां बुधवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में रियो जाने वाले भारतीय प्रतिमिधिमंडल के चीफ दे मिशन राकेश गुप्ता ने संवाददाताओं को बतााया कि उन्होंने इस सम्बंध में आयोजन समिति से बात की है और उससे भारतीय खिलाड़ियों के लिए पूरी तरह भारतीय व्यंजन परोसे जाने का अनुरोध किया है।
गुप्ता ने कहा, “हम जानते हैं कि भारतीय खिलाड़ियों को देसी खाना चाहिए और यह सीधे उनके प्रदर्शन से जुड़ी चीज है। हम इस सम्बंध में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने देंगे और इसीलिए हमने आयोजन समिति से लगातार सम्पर्क बनाए रखा है। आयोजन समिति ने भी कहा है कि वह इस दिशा में काम कर रहा है और यह सुनिश्चित करेगा कि भारतीय खिलाड़ियों को हर हाल में देसी खाना मिल सके।”
चीफ दे मिशन ने यह भी कहा कि वह अब तक कई बार इस बारे में रियो 2016 आयोजन समिति को पत्र लिख चुके हैं और उन्हें हर बार सकारात्मक जवाब मिला है। गुप्ता ने कहा कि अने वाले दिनों में भी इस बारे में आयोजन समिति से सम्पर्क बनाए रखेंगे।