नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पॉवर ने शुक्रवार को कहा कि 2015-16 की चौथी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 15.80 फीसदी बढ़कर 320.16 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 276.47 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों में दाखिल नियामकीय सूचना में कहा कि 2015-16 में बिजली उत्पादन अधिक रहने का शुद्ध लाभ बढ़ने में योगदान रहा है।
आलोच्य अवधि में कंपनी की कुल समेकित आय 1,680.77 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,653.16 करोड़ रुपये रही।
पूरे वित्त वर्ष 2015-16 में समेकित शुद्ध लाभ बढ़कर 1,361.94 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1,028.32 करोड़ रुपये था। वहीं कुल समेकित आय इस दौरान 7,202 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,038.50 करोड़ रुपये रही।
कंपनी की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 5,945 मेगावाट है, जिसमें कोयला, गैस, पनबिजली और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे सभी बिजली उत्पादन स्रोत शामिल हैं।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 7.51 फीसदी तेजी के साथ 52.25 रुपये पर बंद हुए।