लंदन, 18 फरवरी (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब प्रेस्टन नॉर्थ एंड एफसी को गोलकीपर थॉर्स्टन स्टकमैन ने बुधवार को कहा कि मैनचेस्टर युनाइटेड के कप्तान वेन रूनी ने एफए कप के दौरान विवादित डाइव लगाने के लिए उनसे माफी मांगी थी।
बीते सोमवार को हुए इस मैच में रूनी प्रेस्टन के गोलकीपर के ऊपर से उछले, जिसके कारण उन्हें पेनाल्टी मिल गई।
पेनाल्टी पर रूनी गोल करने में सफल रहे और यह उनकी टीम का मैच में तीसरा गोल था, जिसके बल पर मैनचेस्टर युनाइटेड 3-1 से यह मैच जीतने में सफल रही।
समाचार चैनल बीबीसी के वेब संस्करण पर बुधवार को प्रसारित रपट में स्टकमैन के हवाले से कहा गया है, “रूनी ने मुझसे कहा ‘माफ करना, वास्तव में मेरी उस डाइव पर पेनाल्टी मुझ पर लगनी चाहिए थी। मुझे यह स्वीकार करना पड़ेगा’।”
स्टकमैन ने कहा, “मैं साफ कर देना चाहता हूं कि वह पेनाल्टी सही नहीं था।”
मैनचेस्टर युनाइटेड इस जीत के साथ एफए कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गया।