अहमदाबाद, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने शनिवार को यहां जीएमडीसी ग्राउंड में कबड्डी विश्व कप-2016 की ट्रॉफी का अनावरण किया। यह टूर्नामेंट सात अक्टूबर से प्रारंभ होगा और अहमदाबाद के अत्याधुनिक स्टेडियम, द एरीना में ट्रांसस्टेडिया में आयोजित होगा। विश्व कप का पहला मैच मेजबान भारत और दक्षिण कोरिया के बीच खेला जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल, अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) देवराज चतुर्वेदी, स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के अध्यक्ष अनुपम गोस्वामी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम में विश्व कप में हिस्सा लेने वाली भारत, अर्जेंटीना, इंग्लैंड, ईरान, बांग्लादेश और केन्या की टीमों के कप्तान भी मौजूद थे।
इस विश्व कप के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क एवं हॉटस्टार पर प्रसारित किए जाएंगे।