बेंगलुरू, 29 मार्च (आईएएनएस)। आखिरी समय में होटल बुकिंग में मदद करने वाले मोबाइल एप रूम्सटुनाइट ने पूरे सप्ताह चौबीसों घंटे की सेवा ‘रूम्सटुनाइट असिस्ट’ शुरू की है।
रूम्सटुनाइट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश जॉन ने रविवार को आईएएनएस से कहा, “हमारी नई सेवा ‘रूम्सटुनाइट असिस्ट’ एप का विकास ग्राहकों को दिन-रात किसी भी वक्त सुविधाजन यात्रा करने में मदद करने के लिए की गई है।”
बेंगलुरू की कंपनी रूम्सटुनाइट ईबुकिंग लिमिटेड द्वारा प्रवर्तित इस एप से इसके नेटवर्क में मॉजूद होटलों से तत्क्षण संपर्क कर ताजा स्थिति तुरंत जानी जा सकती है।
जॉन ने कहा, “होटल से सीधे संपर्क का लाभ यह मिलता है कि (किसी भी वक्त) कमरे की गारंटीशुदा बुकिंग कराई जा सकती है।”
नई सेवा के जरिए होटलों को विमान उतरने में होने वाली देरी के बारे में सूचना भेजी जा सकती है, सिनेमा हॉल के लिए टिकट बुक कराने, कुरियर भेजने, होटल कर्मचारियों से ताल-मेल बनाने जैसी कई सेवाएं सरलता से हासिल की जा सकती है।
ग्राहक सेवा का लाभ लेने के लिए रूम्सटुनाइट असिस्ट को +91-8880464646 पर संपर्क कर सकते हैं या असिस्ट एट रूम्सटुनाइट डॉट कॉम पर ईमेल भेज सकते हैं। इसके लिए कंपनी किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेती। सिर्फ सिनेमा हॉल के टिकट मूल्य जैसे वास्तविक खर्च ही वहन करने होते हैं।