व्लाडिवोस्टक (रूस), 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी तन्वी लाड और भारतीय महिला युगल जोड़ी जक्कमपुडी मेघना और पूर्विशा एस. राम को शुक्रवार को रुस ओपन ग्रांप्री. में खेले गए अपने-अपने मुकाबलों में हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
टूर्नामेंट में शुक्रवार को तीसरी वरीयता प्राप्त तन्वी लाड को महिला एकल वर्ग के अपने तीसरे मुकाबले में एवजेनिया कोसेत्सकाया से हार का सामना करना पड़ा।
कोसेत्सकाया ने 34 मिनट तक चले इस मुकाबले में तन्वी को 21-16, 21-19 से मात दी, जिसके कारण भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी का टूर्नामेंट का सफर यहीं समाप्त हो गया है।
रूस ओपन ग्रांप्री. में शुक्रवार को महिला युगल वर्ग में हुए मुकाबले में भारत को एक और निराशा हाथ लगी। महिला युगल वर्ग में भारत की मेघना और पूर्विशा की जोड़ी को रूस की ततजाना बिबिक और एलेना कोमेनद्रोस्काजा ने 53 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14 13-21 21-18 से मात दी।
इस टूर्नामेंट में हालांकि, भारतीय प्रतिद्वंद्विता अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है।