व्लाडिवोस्टक (रूस), 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी सिरील वर्मा और महिला खिलाड़ी गद्दे ऋत्विका शिवानी ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए रूस ओपन ग्रांप्री. में भारतीय चुनौती को बरकरार रखा है।
सिरील ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में खेले गए अपने तीसरे मुकाबले में मलेशिया के जुलहेल्मी जुलकिफ्ली को मात देते हुए अगले दौर में कदम रखा।
टूर्नामेंट के आठवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जुलहेल्मी को सिरील ने 36 मिनट के मुकाबले में 12-21 18-21 से मात दी। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को खेले गए अपने दूसरे मैच में इजरायल के मिशा जिबेरमान को 21-15, 21-9 से मात दी थी।
इसके अलावा, महिला एकल वर्ग में शुक्रवार को खेले गए अपने तीसरे मुकाबले में टूर्नामेंट की चौथी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी शिवानी ने रूस की एलेना कोमेंद्रोवोसकाजा को 52 मिनट में 13-21, 21-10, 21-17 से मात दी और अगले दौर में कदम रखा।
इससे पहले शुक्रवार को टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग में हुए एक अन्य मुकाबले में तीसरी वरीय प्राप्त भारतीय बैडमिटन खिलाड़ी तन्वी लाड को रूस की एवजेनिया कोसेत्सकाया से 16-21 19-21 से हार का सामना कर बाहर होना पड़ा।