मॉस्को, 29 जून (आईएएनएस)। रूस के 10 ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों ने व्यक्तिगत रूप से अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) को आगामी रियो ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के संदर्भ में आवेदन किया है।
अखिल रूसी एथलेटिक्स महासंघ (एआरएएफ) के महासचिव मिखेल बुतोव ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी तास के अनुसार, विएना में 17 जून को अपने सत्र में आईएएएफ ने वैश्विक एथेलेटिक्स निकाय से एआरएफ की सदस्यता के निलंबन को बरकरार रखने का फैसला लिया।
इस निलंबन के तहत रूस के एथलीट आगामी ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के अयोग्य हैं। हालांकि, यह फैसला साफ-सुथरे एथलीटों पर लागू नहीं होता।
बुतोव ने कहा कि अभी 10 एथलीटों ने व्यक्तिगत रूप से आवेदन दाखिल किया है।
आईएएएफ ने भी पिछले सप्ताह अपनी घोषणा में कहा था कि संगठन के नियमों के अनुसार, रूस के ‘फील्ड एंड ट्रैक’ एथलीटों को व्यक्तिगत तौर पर ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने के लिए आवेदन पत्र दाखिल करने की अनुमति है।
इसके तहत आवेदन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि चार जुलाई है।