मॉस्को, 1 जुलाई (आईएएनएस)। गत साल नवम्बर महीने में रूसी लड़ाकू विमान गिराने के लिए तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एडरेगन द्वारा माफी मांगने के बाद रूस ने तुर्की के लिए यात्रा प्रतिबंध हटा लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को तुर्की की यात्रा के पैकेज की बिक्री पर से प्रतिबंध हटाने के लिए आदेश पर हस्ताक्षर किए और दोनों देशों के बीच चार्टर विमान सेवा फिर से बहाल करने की मंजूरी देने के लिए सरकार को निर्देश दिए।
रूस की संघीय पर्यटन एजेंसी (रोसटूरिज्म) ने तुर्की के साथ सहयोग शुरू कर दिया है।
एजेंसी ने कहा कि रूसी पर्यटकों की उनकी छुट्टियों के दौरान तुर्की में सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
पिछले नवम्बर में तुर्की-सीरिया सीमा पर रूसी बमवर्षक विमान एसयू-24 को गिराए जाने के बाद अंकारा और मॉस्को के बीच संबंध खराब हो गए थे और दोनों देशों के बीच एक कूटनीतिक विवाद उत्पन्न हो गया था।
रूस ने तुर्की पर यात्रा प्रतिबंध, वीजा मुक्त व्यवस्था के निलंबन और रूसी प्राकृतिक गैस यूरोप पहुंचाने के लिए तुर्की होकर एक नई गैस पाइप लाइन निर्माण की योजना को ठंडे बस्ते में डालने सहित कई आर्थिक प्रतिबंध लगा दिए थे।
गत सोमवार को एडरेगन ने पुतिन को संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने एसयू-24 बमवर्षक विमान के रूसी पायलट की मौत के लिए माफी मांगी थी और तुर्की एवं रूस के बीच पारंपरिक मैत्रीपूर्ण संबंध फिर से कायम करने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने के लिए राजी होने की बात कही थी।