ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के माइकल फॉलन ने रविवार को बीबीसी से कहा था कि रूस को सीरिया के अलेप्पो में कार्यों के लिए ‘जवाबदेह’ बनाया जाना चाहिए, जहां उसने संयुक्त राष्ट्र के एक काफिले पर हवाई हमला किया था जिसमें कई लोग मारे गए थे।
फॉलन ने कहा कि रूस ने तय कर लिया है कि वह सीरिया में गृह युद्ध को लंबा खींचेगा और आम नागरिकों पर सरकारी सेनाओं के साथ भी और खुद भी हवाई हमले करेगा।
रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगॉर कोनाशेंकोव ने एक बयान में कहा, “ब्रिटेन के मंत्री को सीरिया की स्थिति के लिए रूस पर आरोप लगाने से पहले यह सोचना चाहिए कि ब्रिटेन ने इस मजबूर देश के लिए क्या किया है।”