मॉस्को, 1 जुलाई (आईएएनएस)। रूस के इमरजेंसी सिचुऐशन्स मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि इर्कुत्स्क क्षेत्र में जंगल में लगी आग बुझाने के मिशन पर लगा विमान इल्यूशिन आईएल-76 लापता हो गया है। विमान में 10 लोग सवार बताए गए हैं।
आपात मंत्रालय से जुड़े एक सूत्र ने कहा, विमान कचुगस्की जिले में आग बुझा रहा था। यह पता नहीं चल पाया है कि यह कहां से लापता हुआ।
विमान का अपने केंद्र से आखिरी बार शुक्रवार तड़के 2.45 बजे संपर्क हुआ था और उस वक्त विमान में किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं की गई थी।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के मुताबिक, विमान में चालकदल के पांच सदस्यों सहित 10 लोग सवार थे।
आईएल-76 दुनिया का सबसे बड़ा अग्निशमन विमान है। यह सात सेकंड में 40 टन से अधिक पानी छिड़क सकता है।