मास्को, 21 फरवरी (आईएएनएस)। पूर्वी यूक्रेन में स्वघोषित दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) के लड़ाकों ने कैदियों की अदला-बदली की शनिवार को घोषणा की। लड़ाकों ने और कीव ने संघर्ष के दौरान एक-दूसरे की ओर से संघर्ष में शामिल सैनिकों को बंदी बनाया है। इस आशय की जानकारी डीपीआर सरकार के प्रेस सेंटर की ओर से जारी की गई है।
प्रेस सेंटर ने कहा है कि कैदियों का आदान-प्रदान लुगान्स्क क्षेत्र में किया जाएगा। सभी कैदियों की अदाला-बदली पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक लड़ाकों और कीव सेना के बीच संघर्ष विराम के लिए बेलारूस की राजधानी मिंस्क में हुए समझौते पर हस्ताक्षर के मुख्य बिंदुओं में से एक है।
इस रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि कितने कैदियों की अदला-बदली की जाएगी।
मिंस्क समझौते को लागू करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों में 15 फरवरी से दोनेत्स्क और लुगान्स्क के चुने हुए क्षेत्रों में संघर्ष विराम को शामिल करना, भारी हथियारों की वापसी और यूक्रेन में दीर्घ अवधि के राजनीतिक समाधान की स्थिति को शामिल किया गया है।