लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। लॉस एंजेलिस में रविवार शाम आयोजित 87वें एकेडमी अवॉर्ड्स में अभिनेता एडी रेडमाइन को फिल्म ‘द थेओरी ऑफ एवरिथिंग’ और अभिनेत्री जुलियन मूर को फिल्म ‘स्टिल एलिस’ में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।
लॉस एंजेलिस, 23 फरवरी (आईएएनएस)। लॉस एंजेलिस में रविवार शाम आयोजित 87वें एकेडमी अवॉर्ड्स में अभिनेता एडी रेडमाइन को फिल्म ‘द थेओरी ऑफ एवरिथिंग’ और अभिनेत्री जुलियन मूर को फिल्म ‘स्टिल एलिस’ में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कृत किए जाने के बाद रेडमाइन ने कहा कि इस साल के ऑस्कर में वह काफी भाग्यशाली रहे हैं।
वेबसाइट ‘ईऑनलाइन डॉट कॉम’ के अनुसार रेडमाइन ने कहा, “एकेडमी अवॉर्ड्स का शुक्रिया। मुझे नहीं लगता कि मैं इस समय यह जाहिर करने में सक्षम हूं कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। मैं यह जानता हूं कि मैं एक खुशकिस्मत इंसान हूं।”
रेडमाइन ने जेन वाइल्ड हॉकिंस के संस्मरण ‘ट्रैवलिंग टू इनफिनिटी : माई लाइफ विद स्टीफन’ के फिल्म रूपांतरण में भौतिक विज्ञानी स्टीफन हॉकिंस की भूमिका निभाई है।
बेस्ट एक्टर की श्रेणी में रेडमाइन का मुकाबला स्टीव कारेल (फॉक्सकैचर), ब्रैडली कूपर (अमेरिकन स्निपर), बेनेडिक्ट कंबरबेच (द इमिटेशन गेम) और माइकल कीटन (बर्डमैन) से था।
वहीं, मूर को फिल्म ‘स्टिल एलिस’ में अल्जाइमर से पीड़ित कोलंबिया भाषा विज्ञान की प्रोफेसर डॉ. एलिस हॉलैंड की भूमिका के लिए ऑस्कर मिला। फिल्म लेखिका लीजा जेनोवा के 2007 में प्रकाशित हुए उपन्यास पर आधारित है।
इस श्रेणी में मूल का मुकाबला मेरियन कोटिलार्ड (टू डेज, वन नाइट), फेलिसिट जॉन्स (द थेओरी ऑफ एवरिथिंग), रोजामुंड पाइक (गॉन गर्ल) और रीज विदरस्पूर (वाइल्ड) से था।