लंदन, 24 फरवरी (आईएएनएस)। माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर जल्द ही रोजगार तलाशने के मंच के रूप में विकसित होने वाला है।
एक ट्विटर सर्वेक्षण के अनुसार, ब्रिटेन में 77 फीसदी ट्विटर उपभोक्ताओं का मानना है कि यह मंच उन्हें रोजगार ढूंढने में मदद कर सकता है।
लोगों का मानना है कि ट्विटर के माध्यम से वे उन्हें अपने लिए उपयुक्त रोजगार ढूंढने में आसानी होगी।
पत्रिका ‘फोर्ब्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर जल्द ही अपना पहला ब्रिटिश रोजगार संस्करण शुरू करने वाला है। यह खबर वेबसाइट ‘लिंक्डइन’ के लिए बुरी साबित हो सकती है, जो रोजगार पाने के लिए एक उपयुक्त मंच के रूप में खुद को स्थापित कर चुकी है।
अपनी योजना को कार्यरूप देने के लिए ट्विटर ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन, डेलोइट्टे एवं नेस्ले जैसी कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रहा है, ताकि लोगों को रोजगार दिलाने में मदद की जा सके।
ट्विटर में काम तलाशने के विकल्प के साथ एक अच्छी बात यह होगी कि यदि आप काम बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो ट्विटर इसे गुप्त रखेगा, जो कि लिंक्डइन पर अब तक संभव नहीं है।
वैसे भी, कोई भी कर्मचारी यह नहीं चाहता कि उसके बॉस को उनके नए काम के तलाशने की भनक लगे।