लिस्बन, 27 मई (आईएएनएस)। अपने देश की फुटबाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सर्वश्रेष्ठ करार देते हुए पुर्तगाल के मिडफील्डर विलियम कार्वाल्हो ने कहा कि वह दिग्गज स्ट्राइकर की स्वयं के खेल में सुधार की इच्छा से काफी हैरान हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, कार्वाल्हो ने कहा, “जब मैं उनसे मिला, तो वह सर्वश्रेष्ठ थे, लेकिन वह अब भी सुधार करना चाहते हैं। मैं उनकी इस इच्छा को जानकार उनकी प्रशंसा करता हूं।”
कार्वाल्हो ने कहा, “अगर रोनाल्डो किसी मुकाबले में तीन गोल दागते हैं, तो वह अगले मुकाबले में चार गोल दागने की कोशिश करेंगे। अगर वह एक मुकाबले में 100 किलोमीटर भागते हैं, तो अगले में 150 किलोमीटर भागेंगे।”
नवम्बर 2013 में राष्ट्रीय टीम में पहली बार कदम रखने वाले खिलाड़ी कार्वाल्हो ने कहा कि रोनाल्डो ने 125 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और वह सबसे अनुभवी खिलाड़ी है और अपने इस अनुभव को टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ साझा करते हैं।