रोम, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। रोम के सेंट्रल रोम स्क्वेयर पर ड्यूटी पर तैनात दो सैनिकों ने एक गर्भवती महिला को बच्चे को जन्म देने में मदद की। वह पैदल ही नजदीकी अस्पताल पहुंचने की कोशिश कर रही थी, तभी उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
दोनों सैनिक जब रोम के तिबेरिन द्वीप स्थित सेंट्रल रोम स्क्वेयर पर पियाजा सैन बारटोलोमियो में एक यहूदी आराधनालय की रखवाली कर रहे थे, तो उन्होंने मंगलवार रात लगभग 10.45 बजे एक महिला के रोने की आवाज सुनी।
दोनों फौरन उस महिला के पास बच्ची को जन्म देने में सहायता करने और गर्भनाल काटने के लिए पहुंचे। तब तक आपातकालीन सेवा की गाड़ी भी पहुंच गई।
समाचार पत्र ला रिपब्लिका फ्रैंसेस्को मैनका के हवाले से बताया, “मुझे नहीं पता मैंने यह कैसे किया, मेरे तो बच्चे भी नहीं हैं।”
जब महिला (33) को प्रसव पीड़ा शुरू हुआ उस समय वह नजदकी मोंटेरोटोंडो कस्बे से रोम के लिए बस लेकर तिबेरिन द्वीप स्थित रोम के फेटबेन फ्रैटेली अस्पताल जा रही थी।
महिला और उसकी बच्ची को रोम के प्रसिद्ध प्रसूति अस्पतालों में से एक फेटबेन फ्रैटेली में भर्ती कराया गया।
महिला के दो बच्चे पहले से हैं।