नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। विपक्षी दल कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को भारत वापस लाने के लिए एक निश्चित अवधि बताने के लिए कहा।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर ललित मोदी को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया।
उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांडरिंग के आरोप में ललित मोदी से पूछताछ की इच्छा जाहिर की है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, “सरकार को बताना चाहिए कि वे ललित मोदी को कब तक वापस ला रहे हैं।”
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को संसद के अंदर और बाहर हर जगह उठाएगी।
सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने ललित मोदी के निर्वासन के लिए ब्रिटिश अधिकारियों को दो वर्ष पहले लिखा था और तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की केंद्र सरकार ललित मोदी को देश वापस लाकर न्याय के कटघरे में लाना चाहती थी।