श्रीनगर, 20 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष कमांडर की गिरफ्तारी के बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार देर शाम गोलीबारी शुरू हो गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जब एलईटी के कमांडर को गिरफ्तार किया, उसके बाद कुपवाड़ा के सोगाम बाजार से कुछ दूर हटकर गोलीबारी शुरू हो गई। एलईटी कमांडर की पहचान अबू उकाशा उर्फ हांजुल्ला के रूप में की गई है।
खबरों में कहा गया है कि एक खास सूचना पर हांजुल्ला को सोगाम शहर के बाजार से तब गिरफ्तार किया गया जब वह शाम सात बजे के करीब कुछ सामान खरीद रहा था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।