इस्लामाबाद, 28 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान के लाहौर में 2009 में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर हमले में शामिल रहे चार आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।
समाचार चैनल ‘जियो टीवी’ के मुताबिक, मनावन क्षेत्र के पास सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान में जुबैर, अब्दुल वहाब, अदनान और अतीक को मार गिराया गया, जबकि तीन अन्य बचकर निकलने में कामयाब रहे।
अधिकारियों के मुताबिक, सात से आठ आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी।
अधिकारियों का कहना है कि ये आतंकवादी सात दिसंबर 2009 को लाहौर में मून बाजार बम विस्फोट में शामिल थे जिसमें 54 लोगों की मौत हो गई थी।
इसके साथ ही तीन मार्च 2009 को श्रीलंका क्रिकेट टीम पर हमले में भी यह आतंकी शामिल थे।