इस्लामाबाद, 16 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
सीटीडी द्वारा दिए गए विवरण के मुताबिक, आतंकवादी लाहौर की सरकारी इमारतों और संवेदनशील प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे।
‘न्यूज इंटरनेशनल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास से विस्फोटक भी बरामद हुए हैं।
संदिग्धों की पहचान सैयद अब्दुल आलम, हफीजुर रहमान, निसार अहमद और तसव्वुर अमीन के रूप में की गई है।
सीटीडी के अनुसार, मामले की जांच जारी है।