लंदन, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। ब्रिटिश गायिका लिली एलन ने खुलासा किया है कि पति सैम कूपर से अलगाव के बाद महिला एस्कॉर्ट्स के साथ संबंध बनाने के लिए उन्होंने धन का भुगतान किया था।
लिली (33) ने यह खुलासा अपनी किताब के कुछ हिस्सों का प्रेस में लीक हो जाने के बाद किया।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, गायिका ने बताया कि ‘शीजस’ एल्बम के प्रचार टूर के दौरान उन्होंेने महिलाओं के साथ संबंध बनाए थे।
इंस्टाग्राम पर लिली ने खुलासा किया, “तो, मैंने अपनी किताब ‘माई थॉट्स इग्जैक्टली’ में अपने बुरे दिनों के बारे में विस्तार से उल्लेख किया है..शीजस के दिनों के आसपास का।”
गायिका ने कहा, “टूर के दौरान मैंने महिला एस्कार्ट्स के साथ संबंध बनाए, क्योंकि मैं उदास और अकेली महसूस कर रही थी। मुझे इस पर गर्व नहीं है, लेकिन मैं शर्मिदा भी नहीं हूं।”
यह खुलासा करने के साथ उन्होंने एक ईमेल का स्क्रीनशॉट भी साझा किया, जिसमें कोई उन्हें लीक के बारे में चेतावनी दे रहा है।