Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ली को चीन, अमेरिका निवेश संधि पर वार्ता पूरी होने की उम्मीद

ली को चीन, अमेरिका निवेश संधि पर वार्ता पूरी होने की उम्मीद

चीन और अमेरिका के बीच प्री-एस्टिबलिशमेंट नेशनल ट्रीटमेंट (पीईएनटी) के आधार पर बीआईटी वार्ता पर सहमति बनी।

ली ने कहा कि यह पहली बार है जब चीन ने किसी अन्य देश के साथ बीआईटी वार्ता मॉडल को स्वीकार किया है। पीईएनटी का अर्थ यह है कि विदेशी निवेशक और उनका निवेश उनके व्यवसार के प्री-एस्टिबलिशमेंट चरण में राष्ट्रीय व्यवहार के अनुरूप के होंगे।

ली को चीन, अमेरिका निवेश संधि पर वार्ता पूरी होने की उम्मीद Reviewed by on . चीन और अमेरिका के बीच प्री-एस्टिबलिशमेंट नेशनल ट्रीटमेंट (पीईएनटी) के आधार पर बीआईटी वार्ता पर सहमति बनी।ली ने कहा कि यह पहली बार है जब चीन ने किसी अन्य देश के चीन और अमेरिका के बीच प्री-एस्टिबलिशमेंट नेशनल ट्रीटमेंट (पीईएनटी) के आधार पर बीआईटी वार्ता पर सहमति बनी।ली ने कहा कि यह पहली बार है जब चीन ने किसी अन्य देश के Rating:
scroll to top