लंदन, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। संगीत बैंड ‘वन डायरेक्शन’ के सदस्य लुईस टामलिसन ने अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां एक नाइट क्लब में पार्टी की और खबरें हैं कि उसके बाद वह होटल के कमरे में छह घंटे तक एक रहस्यमयी युवती के साथ रहे।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, लुईस को यहां देर रात तक पार्टी करते देखा गया। लुईस और चार सालों से उनकी प्रेमिका रहीं एलनॉर कैडर का हाल ही में अलगाव हो चुका है।
नाइट क्लब से तड़के 4.30 बजे छह दोस्तों के साथ निकलते हुए लुईस ने अपने प्रशंसकों का अभिवादन भी किया। उनके साथ एक युवती भी थी।
एक सूत्र ने समाचार पत्र ‘द सन’ को बताया, “लुईस ने सक्र्यु ले सोएर में दोस्तों के साथ काफी वक्त बिताया। क्लब बंद होने के बाद उन्हें कुछ दोस्तों के साथ निकलते देखा गया। उनमें एक युवती भी थी और वह लुईस के बेहद करीब लग रही थी, लुईस उसके लिए अतिरिक्त फिक्रमंद हो लग रहे थे।”